
नॉर्वे शतरंज R6 : 17 वर्षीय अलीरेजा नें बनाई एकल बढ़त
12/10/2020 -नॉर्वे क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट मे वह सब कुछ हो रहा है जो आप किसी ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट मे होने की उम्मीद करते है । हर रोज हो रहे शानदार मुक़ाबले और परिणामों नें टूर्नामेंट को बेहद ही जीवंत बना दिया है । छठे राउंड की शुरुआत मे सबकी नजरे थी विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर जो 125 मुकाबलों के बाद मिली हार का हिसाब बराबर करने के लिए तैयार थे और उन्होने डुड़ा को मात्र 26 चालों मे हराकर वापसी भी की तो करूआना की अरोनियन पर बेहद खराब स्थिति से वापसी करते हुए जीत किसी चमत्कार से कम नहीं थी पर इन दोनों बड़े परिणामों से इतर चर्चा का केंद्र बने 17 साल के अलीरेजा फिरौजा जिन्होने मेजबान नॉर्वे के आर्यन तारी को पराजित करते हुए टूर्नामेंट मे एकल बढ़त कायम कर ली । एक बार फिर फीडे मास्टर हर्षल शाही और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन देर रात इन मुकाबलों का सीधा विश्लेषण किया । पढे यह लेख