
बेंटर ब्लिट्ज़ - अनीश पर कार्लसन की एकतरफा जीत
26/09/2020 -पिछले कुछ समय से हम सभी नें विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके खास प्रतिद्वंदी अनीश गिरि के बीच बेहद रोमांचक मुक़ाबले देखे है पर कल बेंटर ब्लिट्ज़ के क्वाटर फाइनल मे मेगनस कार्लसन नें अनीश गिरि को एक बार भी सम्हलने का मौका ना देते हुए 5.5-1.5 से बेहद बड़ी जीत हासिल की । कार्लसन नें कई मुकाबलों मे तो बराबर लग रहे एंडगेम मे भी कमाल का खेल दिखाकर जीत हासिल की जबकि अनीश कई बार ओपेनिंग के बाद मिली अच्छी स्थिति को भुना नहीं सके और सिर्फ एक मुक़ाबला ही जीत सके । अब कार्लसन सेमी फाइनल मे अर्मेनिया अरोनियन से मुक़ाबला खेलेंगे तो वही वियतनाम के ले कुयांग लिम नें करूआना को मात देते हुए वेसली सो से सेमीफाइनल खेलने की पात्रता हासिल कर ली है । पढे यह लेख