निहाल सरीन पहली बार 2700 पार ! अर्जुन बने फिर से देश के नंबर एक !

कभी कभी आपको एक पड़ाव हासिल करने के लिए अपेक्षा से लंबा इंतजार करना पड़ता है और ऐसा ही कुछ हुआ भारत के ग्रांड मास्टर निहाल सरीन के साथ , एक समय 2650 रेटिंग सबसे पहले हासिल करने का उन्होने कारनामा किया था पर अगले 50 अंक पूरे करते करते निहाल को वक्त लग गया , उनकी काबलियत पर किसी को शक ना था बस प्रदर्शन में निरंतरता नहीं आ पा रही थी पर पिछले माह हुए फीडे ग्रांड स्विस में आखिरकार निहाल नें बेहतरीन खेल दिखाया और निहाल नें 2700 रेटिंग का आंकड़ा आखिरकार पार कर लिया और ऐसा करने वाले वह भारत के दसवें ग्रांड मास्टर बन गए है । अक्टूबर 2025 की फीडे रेटिंग में अर्जुन एरीगैसी एक बार फिर दुनिया के नंबर 4 और देश के शीर्ष खिलाड़ी बन गए है , प्रज्ञानन्दा एक स्थान पीछे विश्व नंबर 5 तो लंबे समय बाद गुकेश पहली बार विश्व टॉप 10 से बाहर हुए है , दिव्या देशमुख को ग्रांड स्विस के अपने शानदार खेल के चलते विश्व नंबर 11 में स्थान मिला है । पढे यह लेख , तस्वीर : फीडे