सौरभ चौबे ने जीता कमलाराम मेमोरियल फ़ीडे रैपिड रेटिंग टूर्नामेंट 2025
21/12/2025 - मध्य प्रदेश के सागर में आयोजित कमलाराम मेमोरियल फ़ीडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट 2025 का खिताब मध्य प्रदेश के ही सौरभ चौबे ने अपने नाम कर लिया हैं। सौरभ इस प्रतियोगिता में अविजित रहे और उन्होंने 9 में से 8 अंक अर्जित किए। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान वैभव नीमा और तीसरा स्थान कामद मिश्रा ने अर्जित किया। सौरभ ने इस प्रतियोगिता में 2 ड्रॉ खेले और वह दोनों ही दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हुए वैभव नीमा और कामद मिश्रा के साथ थे। हालांकि वैभव नीमा भी 8/9 अंकों पर थे, लेकिन बेहतर टाईब्रेक के कारण सौरभ ने खिताब अपने नाम किया, पढ़े यह लेख।