विश्व चैंपियन डी गुकेश विश्व कप विजेता डूडा से भिड़ेंगे

आज अब से थोड़ी ही देर बाद हमें एक खास मुक़ाबला देखने को मिलने वाला है भारत के वर्तमान विश्व शतरंज चैम्पियन डी गुकेश अपने ही अभ्यास मित्र पोलैंड के पूर्व विश्व कप विजेता यान डूड़ा से एक मैच खेलने जा रहे है । यह मुकाबला अपने आप में बेहद खास है,यह मैच छह ब्लिट्ज मुकाबलों का होगा, जिसमें समय नियंत्रण 3 मिनट + 2 सेकंड प्रति चाल होगा। यह मुकाबला पोलैंड के काटोविस शहर स्थित रियाल्टो सिनेमा में खेला जाएगा। इस आयोजन का आयोजन सिलेसियन शतरंज संघ और मोकेट कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यह बहुत ही खास अवसर होगा जब विश्व चैम्पियन डी गुकेश शतरंज के सबसे फटाफट फॉर्मेट जिसमें अब तक उनका हाथ थोड़ा तंग माना जाता है उसमें दुनिया के सबसे बेहतरीन बेहतरीन ब्लिट्ज़ खिलाड़ियों में से एक यान डूड़ा से टक्कर लेंगे , क्या गुकेश इस चुनौती को पार कर पाएंगे ! सभी मैचों का सीधा प्रसारण आज सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) और दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) हिन्दी चेसबेस इंडिया के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।