फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम लास वेगास : प्रज्ञानन्दा नें कार्लसन को हराया , अर्जुन के साथ क्वाटर फाइनल पहुंचे

लास वेगास में पहली बार हो रहे फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर के पहले ही दिन हुए मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर पहुँच गया । टूर के चौथे चरण को और रोमांचक बनाने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए है और इसका असर [अहले ही दिन देखने को मिला जब यह यौ हो गया की विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टूर के लीडर मैगनस कार्लसन इस बार यह खिताब नहीं जीत सकते और अब अव अधिकतम तीसरे स्थान के लिए कोशिश कर सकते है । दिन का मुख्य आकर्षण प्रज्ञानन्दा की कार्लसन पर जीत रही , फिलहाल एक वर्ग क्वाटर फाइनल पहुँच चुका है जो जीतेगा वह आगे जाएगा पर कल हारे हुए खिलाड़ी भी जीतकर ऊपर आ सकते है और अधिकतम तीसरे स्थान के लिए चुनौती पेश कर सकते है । भारत के आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी नें फिलहाल अपर ब्रेकेट के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है । और गहराई में यह सिस्टम समझने के लिए पढे यह लेख तस्वीरे : आदित्य सुर रॉय चैसबेस इंडिया