केयर्न्स कप : हम्पी ने हरिका को हराया, बनाई एकल बढ़त

सेंट लुईस में चल रहे केयर्न्स कप के एक दिन के विश्राम के बाद कल हुआ छठा राउंड रोमांच से भरपूर रहा और पांचों बाजियों में हार और जीत का फैसला हुआ, जिसमें 4 बाजियाँ सफेद मोहरों से खेल रहे खिलाडियों ने और बची हुई एक बाजी काले मोहरों से जीती गई , दो बार की रैपिड विश्व चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी नें अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए एक बेहतरीन बाजी के साथ भारत की ही हरिका द्रोणावल्ली को स्पर्धा की पहली हार दी और अपनी तीसरी जीत के साथ 4.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त को हासिल कर लिया । हम्पी इस समय शानदार लय मे चल रही है और पुणे ग्रां प्री , नॉर्वे शतरंज में शानदार प्रदर्शन के बाद केयर्न्स कप में एक और ख़िताबी जीत की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रही है । पढे देवांश सिंह का यह लेख । Photo: Lennart Ootes/Saint Louis Chess Club