
स्पीड चैस शतरंज - निहाल सरीन पर होंगी नजरे
29/10/2020 -भारत के निहाल सरीन स्पीड चेस शतरंज के मुख्य चरण मे खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी होंगे । जूनियर स्पीड चेस शतरंज जीतने की वजह से अंतिम 16 मे भारत से सिर्फ निहाल ही पहुँच सके है जबकि विदित गुजराती बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य आमंत्रण चरण के जरिये पहुँचने से चूक गए । निहाल नें स्पीड चेस जूनियर मे बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया था , इस दौरान उन्होने अमेरिका के एंड्रू टंग , औस्ट्रेलिया के अंटोन स्मिरनोव ,अर्मेनिया के मार्क मरतिरोसयान और फिर रूस के अलेक्सी सराना कपो मात दी थी अब मुख्य चरण मे उनके सामने होंगे विश्व के दिग्गज खिलाड़ी मेक्सिम लाग्रेव । पढे यह लेख