
एशियन गोल्डमनी रैपिड : भारत से दिखेगा चार का दम
19/06/2021 -काफी दिनो से जिसका इंतजार था वह टूर्नामेंट अब सामने है एशियन गोल्डमनी शतरंज चैंपियनशिप की घोषणा कर दी गयी है । चैम्पियन चैस टूर के इस खास सातवे पड़ाव का आयोजन 26 जून से 4 जुलाई के दौरान खेला जाएगा । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों के बीच इस टूर मे पहली बार चार भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती , अधिबन भास्करन ,अर्जुन इरीगासी और डी गुकेश एक साथ खेलते नजर आएंगे । प्रतियोगिता मे एशिया से दिग्गज डिंग लीरेन , हु ईफ़ान और सलेम सालेह भी शामिल किए गए है । प्रतियोगिता का फॉर्मेट वही रहेगा जिसमें पहले तीन दिन राउंड रॉबिन तो उसके बाद शीर्ष 8 के बीच प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएँगे । अब देखना होगा की क्या कोई भारतीय खिलाड़ी पहली बार प्ले ऑफ मे जगह बना पाएगा ? पढे यह लेख