
लेवोन अरोनियन नें जीता गोल्डमनी एशियन रैपिड
05/07/2021 -फीडे विश्व कप के ठीक पहले दिग्गज अर्मेनियन ग्रांड मास्टर लेवोन अरोनियन नें चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव एशियन रैपिड का खिताब बेहतरीन अंदाज मे जीतकर अपने प्रतिद्वंदियों को अपने शानदार लय मे होने का संदेश दे दिया है । अरोनियन नें सेमी फाइनल मे मेगनस कार्लसन के खिलाफ दूसरे दिन से लेकर फाइनल मे अर्टेमिव ब्लादिस्लाव के खिलाफ खेले कुल 12 मुकाबलों मे 7 मुक़ाबले जीते और 5 ड्रॉ खेले । अर्टेमिव ब्लादिस्लाव को उन्होने फाइनल मे 2.5-1.5 और 2-0 से मात देते हुए एकतरफा अंदाज मे फाइनल जीत लिया । तीसरे स्थान के लिए मुक़ाबले मे पहले दिन डिंग लीरेन के खिलाफ बढ़त हासिल कर चुके कार्लसन को दूसरे दिन एक बार फिर पलटवार का सामना करना पड़ा और डिंग लीरेन नें उन्हे 3 -0 से पराजित करते हुए टाईब्रेक खेलने को विवश कर दिया । हालांकि टाईब्रेक में कार्लसन जीतकर तीसरे स्थान पर आने में सफल रहे । पढे यह लेख