
15 वर्षीय प्रणव बने तामिलनाडु राज्य शतरंज विजेता
07/04/2021 -तामिलनाडु के 15 वर्षीय खिलाड़ी प्रणव वी नें कोविड के आने के बाद आयोजित हुई देश की पहली ऑन द बोर्ड शतरंज चैंपियनशिप जीत ली है । तामिलनाडु राज्य सीनियर शतरंज का यह 67वां संस्करण था और चूकी इस खेल मे देश को तामिलनाडु नें विश्वनाथन आनंद से लेकर कई बड़े नाम दिये है इस राज्य स्पर्धा को राष्ट्रीय स्तर के समकक्ष माना जाता रहा है । प्रतियोगिता मे कुल 374 खिलाड़ियों नें भाग लिया और कुल 9 राउंड स्विस फॉर्मेट के आधार पर खेले गए जिसमें प्रणव नें 9 मे से 9 मुक़ाबले जीतकर ना सिर्फ खिताब जीता बल्कि एक नया रिकार्ड भी कायम किया ।2348 फीडे रेटिंग वाले प्रणव नें इस जीत से 2512 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपनी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग मे 19 अंक भी जोड़े । ईटरनेशनल मास्टर रामनाथन बालसुबरमानयम 7.5 अंक बनाकर दूसरे तो इतने ही अंक बनाकर टाईब्रेक मे एआर इलाम्पार्थी तीसरे स्थान पर रहे