
विश्व चैंपियनशिप : नए नियम से क्या नया विश्व चैम्पियन मिलेगा ?
15/11/2021 -फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप के शुरू होने मे अब कुछ ही रोज का वक्त बचा है तो ऐसे मे हर शतरंज प्रेमी के मन मे और जुबान मे यही सवाल है की क्या मेगनस कार्लसन फिर से विश्व चैम्पियन बन जाएँगे या फिर रूस के इयान नेपोंनियची एक नया इतिहास रचेंगे ? खैर सबसे बड़ी बात यह है की पिछली चार विश्व चैंपियनशिप जो कार्लसन नें खेली और जीती उससे इतर इस बार टूर्नामेंट के फॉर्मेट और टाइम कंट्रोल मे बड़ा फेरबदल किया गया है । 2016 मे कार्याकिन के खिलाफ तो 2018 मे करूआना के खिलाफ टाईब्रेक में परिणाम आने की आलोचना के बाद इस बार फीडे नें राउंड की संख्या बढ़ाकर 12 से 14 कर दी है जबकि प्रति चाल 30 सेकंड बढ्ने के नियम में भी बड़ा बदलाव किया गया है । पढे यह लेख साथ ही यह भी बताए की आपको कौन अगला विश्व विजेता बनता नजर आता है ?