
अरविंद चितांबरम नें जीता दुबई ओपन 2022 का खिताब
05/09/2022 -भारत के दो बार के राष्ट्रीय क्लासिकल चैम्पियन और वर्तमान राष्ट्रीय रैपिड और ब्लिट्ज चैम्पियन ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम नें दुबई ओपन का खिताब जीतते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है ,इसके साथ ही दुबई ओपन जीतने वाले अरविंद भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए है ,उनसे पहले ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता ये कारनामा कर चुके है , अंतिम राउंड में अरविंद नें हमवतन आर प्रज्ञानंधा से बाजी ड्रॉ खेलते हुए 7.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया जबकि रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को दूसरा तो प्रज्ञानंधा को तीसरा स्थान मिला , खिताब के प्रबल दावेदार अर्जुन एरिगासी को अंतिम राउंड में हर्षा भारतकोठी नें ड्रॉ पर रोकते दूसरे स्थान पर आने से रोक दिया और अर्जुन को सातवे स्थान से संतोष करना पड़ा । पढे यह लेख