एशियन गेम्स : आज 3 राउंड :विदित अर्जुन पर होंगी नजरे

26/09/2023 -

एशियन गेम्स 2023 शतरंज के मुकाबलों मे एक बार फिर भारत के लिए दिन मिला जुला रहा है पर अब तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों पर हर हाल में प्रदर्शन करने का दबाव होगा । दूसरे दिन पुरुष वर्ग में भारत के लिए विदित गुजराती नें लगातार दो मुक़ाबले जीतकर वापसी की तो अर्जुन एरिगासी नें भी एक जीत और एक ड्रॉ का परिणाम हासिल करते हुए पदक की उम्मीद को मजबूत किया है पर आज तीसरे दिन इन दोनों खिलाड़ियों को चीन के वे यी और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव की चुनौती को पार करना होगा । महिला वर्ग में भारत के लिए अब स्वर्ण पदक की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है क्यूंकी दूसरे दिन भारत की दोनों खिलाड़ियों कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली को उनकी चीनी समकक्ष क्रमशः हाऊ ईफ़ान और ज़ू जिनर से पराजय का सामना करना पड़ा है । अब सबकी नजरे तीसरे दिन के मुक़ाबले पर होंगी । पढे यह लेख  Photo : Malith Akalanka

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

एशियन गेम्स D1 : हम्पी-हरिका नें 2 जीत से किया आरंभ

25/09/2023 -

एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही शुरू हो चुके है शतरंज के व्यक्तिगत मुक़ाबले जिसमें पहले दिन भारत के लिए महिला वर्ग मे दिन बेहद शानदार बीता तो पुरुष वर्ग मे पहला दिन मिला जुला रहा , महिला वर्ग में भारत के पदक की दोनों बड़ी उम्मीद ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें शानदार खेल दिखाकर लगातार दो जीत दर्ज कर ली है और अब वह चीन की हाऊ ईफ़ान और ज़ू जिनर के साथ 2 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है , आज होने वाले मुक़ाबले में भारत और चीन के ये खिलाड़ी आपस में टक्कर लेंगे और इसके परिणाम निश्चित तौर पर स्वर्ण पदक की दावेदारी भी तय कर सकते है । पुरुष वर्ग में विदित और अर्जुन ने जीत से शुरुआत की पर उसके बाद दूसरे राउंड में विदित को हार का सामना करना पड़ा तो अर्जुन नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले । Photo : Malith Akalanka

लेवीटोव शतरंज 2023 : आनंद का शानदार प्रदर्शन

23/09/2023 -

भारत के पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड शतरंज में वापसी की है । क्लासिकल शतरंज से लंबे समय से दूर आनंद लगातार विश्वस्तर पर रैपिड शतरंज में नजर आ रहे है और इस बार वह नीदरलैंड में चल रहे लेवीटोव इंटरनेशनल शतरंज में दुनिया के नौ अन्य खिलाड़ियों के साथ डबल राउंड रॉबिन आधार पर कुल 18 राउंड का टूर्नामेंट खेल रहे है । फिलहाल दो दिन के बाद कुल 9 राउंड खेले जा चुके है और आनंद 5.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर चल रहे है । बड़ी बात यह है की आनंद नें अब तक शानदार खेल दिखाया है और 3 जीत और 5 ड्रॉ के परिणाम हासिल किए है । फिलहाल नेपोमनिशि और ग्रीसचुक 6 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख , देखे मुक़ाबले  📸 @LennartOotes

आयुष शर्मा बने मध्य प्रदेश के तीसरे इंटरनेशनल मास्टर

22/09/2023 -

मध्य प्रदेश के शतरंज के लिए एक बड़ी खबर आई है , प्रदेश के खंडवा के रहने वाले 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आयुष शर्मा अब इंटरनेशनल मास्टर बन गए है । आयुष नें अभी कुछ दिन पूर्व एशियन जूनियर शतरंज स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ अंडर 18 खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया था पर पहले ही पाँच इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर चुके आयुष 2395.6 रेटिंग तक ही पहुँच पाये थे । पर कल आयुष नें अर्मेनिया में चल रहे सखात्जोर ओपन के दूसरे राउंड में  मेजबान अर्मेनिया के ग्रांड मास्टर तिगरान हरुतयून्यान से अपनी बाजी ड्रॉ खेलते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2400 अंको से अधिक कर लिया और इसके साथ अब भारत के नए इंटरनेशनल मास्टर बन गए है । अगस्त 2023 तक भारत में कुल 125 इंटरनेशनल मास्टर थे  । मध्य प्रदेश के इतिहास के आयुष तीसरे इंटरनेशनल मास्टर है , इससे पहले अक्षत खंपरिया 2011 और अनुज श्रीवात्रि 2020 में यह खिताब हासिल कर चुके है । पढे यह लेख 

एशियन गेम्स : भारतीय टीम की नजरे चार स्वर्ण पदक पर

19/09/2023 -

13साल के लंबे इंतजार के बाद शतरंज की चीन में होने वाले एशियन गेम्स मे वापसी हो रही है और यह वर्तमान समय में खेल की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के लिए एशियन महाद्वीप में एक शानदार मौका साबित हो सकती है । पिछले 13 सालों में भारत और चीन शतरंज की महाशक्ति बनने की दिशा में काफी आगे बढ़े है और ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच स्वर्ण पदक के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है , भारत नें अब तक एशियन गेम्स में 2 स्वर्ण समेत चार पदक जीत है और क्यूंकी इस बार चार स्वर्ण पदक दांव पर है और भारत ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारी है तो भारतीय टीम पर सबकी नजरे रहने वाली है । 10 सदस्यीय भारतीय दल की बागडोर कोनेरु हम्पी के हाथ में होगी जबकि टीम स्पर्धा में हम्पी महिला तो विदित पुरुष टीम की बागडोर सम्हालेंगे । पढे यह लेख 

चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप : इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख देंगे प्रशिक्षण

18/09/2023 -

चैसबेस इंडिया के दो सफल ट्रेनिंग कैंप के बाद तीसरा ट्रेनिंग कैंप आगामी 10 से 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा । इस बार ट्रेनिंग कैंप के प्रशिक्षक देश के जाने माने कोच इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख होंगे । यह ट्रेनिंग कैंप कुल 5 दिवसीय होगा जिसमें प्रतिदिन दो भाग में ट्रेनिंग दी जाएगी । इस बार भी कैंप में कुल 12 खिलाड़ियों के लिए ही जगह होगी जिसमें से दो स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखे गए है । कैंप के अंत में खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा । कैंप में 2200 तक रेटिंग के खिलाड़ी भाग ले सकते है । फिलहाल तीन स्थान भर चुके है तो बचे हुए 9 स्थान के लिए खिलाड़ी आवेदन कर सकते है । पढे यह लेख 

अरमागोडेन सीरीज : गुकेश और हम्पी नें जीते मुक़ाबले

16/09/2023 -

दुनिया भर में शतरंज के नए नए फॉर्मेट पर प्रयोग जारी है , जिस तरह से क्लासिकल शतरंज के बाद भी रैपिड और ब्लिट्ज फॉर्मेट नें  लगातार लोकप्रियता हासिल की है वैसा ही कुछ प्रयोग इस समय जर्मनी के बर्लिन में जारी है , इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट है वही अरमागोडेन का मुक़ाबला जिसे मुख्यतौर पर फीडे के अधिकृत और अंतिम टाईब्रेक के तौर पर जाना जाता है । दुनिया भर के सभी महाद्वीप के खिलाड़ियों के बीच 2022 से ऑनलाइन खेली जा रही यह सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव ग्रांड फ़िनाले में ऑन द बोर्ड खेली जा रही है । अपने फॉर्मेट की तरह ही अप्रत्याशित इस टूर्नामेंट में हारने वाले खिलाड़ी को फाइनल पहुँचने का एक और मौका मिलेगा । फिलहाल भारत के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश और कोनेरु हम्पी अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहे है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले 

सौरभ चौबे नें जीता खेलो चैस इंडिया रैपिड का खिताब

13/09/2023 -

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सम्पन्न हुए खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट का खिताब प्रदेश के सतना के रहने वाले सौरभ चौबे नें अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलो से आए खिलाड़ियों के अलावा महाराष्ट्र के अमरावती और उत्तर प्रदेश के मथुरा जैसे स्थानो से भी खिलाड़ियों नें इस प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता में इस बार कुल 160 खिलाड़ियों के बीच 7 राउंड खेले गए जिसमें सौरभ नें अपराजित रहते हुए 6.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , वर्तमान मध्य प्रदेश सीनियर चैम्पियन चैतन्य अवध 6 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे तो दो बार के खेलो चैस इंडिया रैपिड चैम्पियन अश्विन डेनियल तीसरे स्थान पर रहे । भोपाल में 1000 खिलाड़ी बनाने के लक्ष्य को लेकर कैसे आगे बढ़ रहा है खेलो चैस इंडिया मिशन , जाने इस लेख से 

एंजेला नें जीता खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ का खिताब

12/09/2023 -

खेलो चैस इंडिया के सितंबर माह के टूर्नामेंट सम्पन्न हो गए है । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार इस दो दिवसीय आयोजन में सबसे पहले शनिवार 9 सितंबर को ब्लिट्ज़ शतरंज के मुक़ाबले खेले गए  जिसमें  37 रेटेड खिलाड़ियों समेत करीब 100  खिलाड़ियों नें भाग लिया । इस बार यह आयोजन भोपाल के प्रथम राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय सत्यमूर्ति जी की याद में किया गया ।  प्रतियोगिता का आयोजन एक बार फिर से सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार रोड में किया गया । टॉप सीड कोलंबिया की इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों नें सात राउंड में अपराजित रहते हुए 6.5 अंक बनाकर खिताब जीता तो मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र शर्मा और सौरभ चौबे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । खेलो चैस इंडिया मुहिम कैसे अपने उद्देश्य में आगे बढ़ रही है जाने इस लेख से ...

टाटा स्टील इंडिया रैपिड : मकसीम नें बनाई एकल बढ़त

06/09/2023 -

टाटा स्टील इंडिया रैपिड शतरंज के दूसरे दिन तीन और राउंड खेले गए और दूसरे दिन के बाद खेले गए कुल 6 राउंड के बाद 4.5 अंक बनांकर फ्रांस के मकसीम लागरेव एकल बढ़त पर पहुँच गए है । मकसीम दूसरे दिन सबसे ज्यादा अंक बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्होने दो जीत और एक ड्रॉ के साथ अपने स्कोर मे 2.5 अंक जोड़े और अब जबकि तीन राउंड बाकी है देखना होगा की पूर्व विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन यह खिताब अपने नाम कर पाएंगे । दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों के बीच भी कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले ,दूसरे दिन विदित नें गुकेश को , अर्जुन नें विदित को ,हरीकृष्णा नें प्रज्ञानन्दा को पराजित किया ,फिलहाल रद्जाबोव 4 अंक बनाकर दूसरे तो प्रज्ञानन्दा , विदित और गुकेश 3 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख , देखे मुक़ाबले फोटो - IA Vivek Sohani 

जू वेंजून नें जीता टाटा स्टील ब्लिट्ज का खिताब

05/09/2023 -

टाटा स्टील इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज में ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें जीत लिया है , भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी दूसरे तो हरिका द्रोणावल्ली तीसरे स्थान पर रही । पहले दिन सयुंक्त बढ़त पर रहने वाली जू वेंजून के दिन की शुरुआत भारत की कोनेरु हम्पी के खिलाफ हार से हुई और उसके बाद उन्हे दिन के तीसरे मैच में यूएसए की इरिना कृश से भी हार का सामना करना पड़ा पर उसके बाद उन्होने बचे हुए 6 राउंड में 5 जीत और एक ड्रॉ के साथ 5.5 अंक बनाए और कुल 12.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया , वैसे दूसरे दिन कोनेरु हम्पी नें शानदार खेल दिखाया और कुल 9 राउंड में 6 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 7 अंक बनाए और कुल 12 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही

टाटा स्टील इंडिया ब्लिट्ज़ - हरिका नें दिखाया दम

04/09/2023 -

टाटा स्टील इंडिया महिला शतरंज में इस बार इस बात की पूरी संभावना दिख रही है की शायद इस बार दोनों खिताब भारतीय खिलाड़ी ही जीत जाये । रैपिड का खिताब दिव्या देशमुख नें जीता और अब उसके ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के पहले दिन हरिका द्रोणावल्ली नें शानदार खेल दिखाते हुए वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है , पहले दिन खेले गए 9 ब्लिट्ज़ मुकाबलों के बाद दोनों खिलाड़ी 6.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । आज अंतिम दिन 9 और मुक़ाबले खेले जाएँगे और देखना होगा की क्या हरिका अपनी बढ़त को कायम रख पाती है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख भी 5 अंक बनाकर ख़िताबी दौड़ में कायम है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले । फोटो - आईए विवेक सोहानी 

दिव्या देशमुख नें जीता टाटा स्टील इंडिया महिला रैपिड का खिताब

02/09/2023 -

टाटा स्टील इंडिया महिला रैपिड शतरंज का खिताब भारत की युवा महिला खिलाड़ी और वर्तमान एशियन चैम्पियन दिव्या देशमुख नें अपने नाम कर लिया । दिव्या का प्रदर्शन कितना अप्रत्याशित और शानदार था इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की दिव्या को उनकी रेटिंग के अनुसार टूर्नामेंट में अंतिम वरीयता दी गयी थी और इस टूर्नामेंट को  2216 रैपिड रेटिंग के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी उन्होने 2398 लाइव रेटिंग के साथ टूर्नामेंट का अंत किया ,मौजूदा विश्व चैम्पियन की मौजूदगी में खिताब हासिल करना , भारत की दोनों शीर्ष खिलाड़ियों हरिका द्रोणावल्ली और कोनेरु हम्पी को हराकर यह उपलब्धि और भी खास बन जाती है । जू वेंजून दूसरे और रूस की पोलिना शुवालोवा तीसरे स्थान पर रही । पढे यह लेख , Photo IA Vivek Sohani

हम्पी - वेंजून की टक्कर से शुरू होगा टाटा स्टील इंडिया रैपिड

30/08/2023 -

टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज का तीसरा संसकरण कल से कोलकाता के भाषा भवन में शुरू हो जाएगा । प्रतियोगिता में इस बार महिला वर्ग के टूर्नामेंट पहले 5 दिन 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच खेला जाएगा जबकि उसके बाद 5 सितंबर से 9 सितंबर तक पुरुष वर्ग के मुक़ाबले खेले जाएँगे । कल से महिला वर्ग का रैपिड मुक़ाबला शुरू हो जाएगा और सबकी नजरे होंगी विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून और भारत की कोनेरु हम्पी के मुक़ाबले पर जो की पहले ही राउंड में खेला जाएगा । एक बार से टूर्नामेंट में पाँच विदेशी खिलाड़ी और पाँच भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गयी है ।  खिलाड़ियों के बीच पहले राउंड रॉबिन आधार पर 9 रैपिड मुक़ाबले होगे और उसके बाद डबल राउंड रॉबिन आधार पर 18 ब्लिट्ज के मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

मैंने नहीं सोचा था कैंडिडैट में होगा चयन " प्रज्ञानन्दा

27/08/2023 -

विश्व कप के प्रमुख सितारे बनकर उभरे भारत के 18 वर्षीय प्रज्ञानन्दा अब अपने अगले टूर्नामेंट की लिए खुद को तैयार करने में जुट गए है , 2727 लाइव रेटिंग के साथ विश्व के शीर्ष 20 में जगह बनाने वाले प्रज्ञानन्दा अब जल्द से जल्द अपनी रेटिंग और बढ़ाना चाहते है । चेसबेस इंडिया हिन्दी और पंजाब केसरी के लिए उन्होने निकलेश जैन से खास बातचीत की । प्रज्ञानन्दा नें मैगनस कार्लसन से खेलने का अनुभव , उनके क्या सीखा , अपने सबसे मुश्किल मुक़ाबले , अपनी माँ की खास देखभाल , अपने गुरु रमेश और विश्वनाथन आनंद के सहयोग से लेकर उनके कैंडिडैट में चयन और ग्रांड स्विस में खेलने के निर्णय के बारे में बातचीत की । पढे यह लेख और देखे विडियो  फोटो - फीडे 

Contact Us