NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

बस थोड़ी देर में शुरू हो जाएँगे फीडे कैंडिडैट मुक़ाबले

04/04/2024 -

फीडे कैंडिडैट शतरंज का सभी प्रतिभागियों और भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन की उपस्थिती में एक गरिमामई कार्यक्रम में उद्घाटन हो गया है । विश्व शतरंज में हमेशा से कैंडीडेट्स टूर्नामेंट का बहुत महत्व रहा है और वर्ष 1948 में जब इसकी शुरुआत हुई तब से लेकर अब तक इसमें खेलने वाले विश्वनाथन आनंद अकेले भारतीय रहे है पर अब से एक दिन बाद जब भारत से तीन खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा , विदित गुजराती और डी गुकेश तीन भारतीय पहली बार फीडे कैंडिडैट में खेलते नजर आएंगे जो अपने आप में एक इतिहास होगा । महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी दूसरी बार तो आर वैशाली पहली कैंडीडेट्स खेलने जा रही है । अब से थोड़ी देर बाद रात 12 बजे से पहले राउंड के मुक़ाबले में गुकेश से विदित तो हम्पी से वैशाली ही मुक़ाबला खेलेंगी जबकि प्रज्ञानन्दा फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा का सामना करेंगे । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

ग्रेनके क्लासिक 2024 : कार्लसन नें बनाई एकल बढ़त

29/03/2024 -

फीडे कैंडिडैट कुछ दिन के बाद होने जा रहा है पर उससे पहले दुनिया के छह दिग्गज खिलाड़ी आपस में डबल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट खेल रहे है , यह टूर्नामेंट है ग्रेनके चैस क्लासिक 2024, इस प्रतियोगिता में फिलहाल 6 राउंड के बाद पिछले एक दशक से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन 4 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है । कार्लसन के अलावा इस टूर्नामेंट में फ्रांस के मकसीम लागरेव , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन , जर्मनी के विन्सेंट केमर और डेनियल फ्रिडमन खेल रहे है । 10 राउंड के इस टूर्नामेंट में इस बार 45 मिनट +10 सेकंड प्रति चाल के नए तेज क्लासिकल फॉर्मेट पर मुक़ाबले खेले जा रहे है । पढे यह लेख 

एआईसीएफ़ WGM शतरंज: मैरी बनी विजेता , एंखतुल को दूसरा, सरयू को तीसरा स्थान

27/03/2024 -

भारत की अनुभवी महिला ग्रांड मास्टर मैरी गोम्स नें शानदार खेल दिखाते हुए आखिरकार वेलामल एआईसीएफ़ राउंड रॉबिन शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया और बड़ी बात यह रही की एक राउंड पहले ही खिताब जीत चुकी मैरी नें अंतिम राउंड में भी शानदार जीत दर्ज करते हुए शानदार ट्रॉफी और पहले पुरूस्कार पर अपना हक साबित किया । मैरी नें इस टूर्नामेंट में खेले कुल 11 राउंड में सात जीत दर्ज की जबकि चार मुक़ाबले ड्रॉ खेले और अपराजित रहते हुए  2452 रेटिंग का प्रदर्शन किया और अपनी फीडे रेटिंग में 16 अंक भी जोड़े । अंतिम राउंड में दूसरे स्थान के लिए काफी संघर्ष दिखा और  अंततः बेहतर टाईब्रेक के आधार पर मंगोलिया की एंखतुल और भारत की वेलपुला सरयू क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही । प्रथम तीन खिलाड़ियों को क्रमशः 2,लाख 50 हजार , 1 लाख 50 हजार और 1 लाख 30 हजार के पुरुष्कार दिये गए । पढे यह लेख : फोटो : निकलेश जैन 

एक राउंड बाकी रहते ही मैरी नें जीता वेलामल WGM शतरंज का खिताब

24/03/2024 -

चेन्नई में चल रहे वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड टूर्नामेंट के अब तक नौ राउंड खेले जा चुके है और अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचे टूर्नामेंट में अब सिर्फ आखिरी दो राउंड खेले जाने बाकी है । इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के दसवें राउंड में खेले गए सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इसके साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुई भारत की महिला ग्रांड मास्टर और तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन मैरी गोम्स नें एक राउंड पहले ही खिताब अपने नाम करना तय कर दिया है । दसवें राउंड में मैरी का सामना था फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे के साथ , निमजों इंडियन डिफेंस में खेली यह बाजी 31 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुई , इस परिणाम के साथ ही मैरी 8 अंक बनाकर अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदीयों से 1.5 अंक आगे चल रही है और ऐसे में अगर वह आखिरी राउंड हार भी जाये तो उनका खिताब जीतना निश्चित है । 10 लाख रुपेय पुरूस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता का आखिरी राउंड कल सुबह 10 बजे खेला जाएगा । 

वेलामल एआईसीएफ़ WGM Day 4&5: लगातार तीसरी जीत के साथ मैरी खिताब की ओर

22/03/2024 -

वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के सात राउंड के बाद भारत की तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन महिला ग्रांड मास्टर मैरी एन गोम्स नें लगातार तीन जीत के साथ अपने कदम खिताब की ओर बढ़ा दिये है । इस जीत के साथ मैरी अब सात राउंड के बाद 6.5 अंक बनाते हुए अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी से 2 अंक आगे चल रही है और फिलहाल अपनी रेटिंग में 19 अंको का इजाफा करने में सफल रही है। सातवें राउंड में मंगोलिया की एंखतुल अलतान नें हमवतन उर्तशेख उरीइनतुया को पराजित करते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है, मैरी के बाद एंखतुल अपराजित रहने वाली दूसरी खिलाड़ी है । 10 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि के इस 11 राउंड के टूर्नामेंट में अब भी चार राउंड खेले जाने बाकी है । पढे यह लेख , Photo : Niklesh Jain

वेलामल एआईसीएफ़ WGM DAY 2&3: मैरी नें बनाई एकल बढ़त

21/03/2024 -

चेन्नई में चल रहे वेलामल एआईसीएफ़ राउंड रॉबिन महिला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में 3 दिन के बाद अब तक चार राउंड खेले गए है और इसके बाद भारत की तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन महिला ग्रांड मास्टर मैरी एन गोम्स नें 3 जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । चौंथे राउंड में मैरी नें मैरी नें मंगोलिया की उर्तशेख उरीइनतुया को हराया जबकि इससे पहले दूसरे राउंड में मैरी नें हमवतन मोनिशा जीके को पराजित करते हुए दूसरी जीत दर्ज की थी , टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 24 मुकाबलों में 15 मुकाबलों में जीत हार के परिणाम निकले है जबकि 9 बाज़ियाँ बेनतीजा रही है । भारत की वेलपुला सरायु और साक्षी चित्लांगे 3 अंक बनाकर खेल रही है । 10 लाख पुरुस्कार राशि वाला यह टूर्नामेंट 25 मार्च तक खेला जाएगा । पढे यह लेख 

वेलामल महिला ग्रांड मास्टर DAY1: साक्षी नें उर्तसेख को हराया

19/03/2024 -

चेन्नई में शुरू हुए वेलामल एआईसीएफ़ महिला राउंड रॉबिन शतरंज टूर्नामेंट में पहला दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा है जबकि तीन मेहमान खिलाड़ियों को पहले दिन हार का सामना करना पड़ा । पहले राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर किया भारत की महिला इंटरनेशनल मास्टर साक्षी चित्लांगे नें , उन्होने मंगोलिया की महिला ग्रांड मास्टर उर्तशेख उरीइनतुया को पराजित करते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है । पहले दिन भारत की टॉप सीड वेलपुला सरायु , मैरी एन गोम्स, एम महालक्ष्मी और मोनिषा जीके नें पहले ही राउंड में जीत दर्ज की है । 10 लाख पुरूस्कार राशि वाले इस 11 राउंड के टूर्नामेंट का आयोजन होटल चेन्नई ले पैलेस में 18 से 25 मार्च के दौरान किया जा रहा है , दूसरे दिन आज दो राउंड खेले जाएँगे । Photo: Niklesh jain

वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट का शुभारंभ

18/03/2024 -

भारतीय शतरंज की राजधानी कहलाने वाली चेन्नई में आज से वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट का उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ । इस टूर्नामेंट में मंगोलिया, फ्रांस, इटली और कोलंबिया से कुल पाँच विदेशी महिला टाइटल खिलाड़ियों और सात भारतीय महिला खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर कुल 11 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे । भारत की वेलपुला सरायु प्रतियोगिता की शीर्ष वरीय खिलाड़ी है । उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मद्रास हाइ कोर्ट की न्यायाधीश श्रीमति एन माला नें सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हे शुभकामना दी और उसके बाद मंगोलिया की महिला ग्रांड मास्टर उर्तशेख उरीइनतुया के साथ शतरंज बोर्ड पर कुछ चालें चलकर टूर्नामेंट का औपचारिक आरंभ किया । Photo : Niklesh Jain

क्या सोचते है एआईसीएफ़ के नए पदाधिकारी , खास बातचीत

16/03/2024 -

पिछले दिनो 10 मार्च को भारतीय शतरंज के लिए एक खास दिन था और यह खास दिन किसी टूर्नामेंट के आयोजन या फिर किसी खिलाड़ी की किसी बड़ी उपलब्धियों की वजह से नहीं बल्कि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ( एआईसीएफ़ ) की नयी कार्यसमिति के चुनाव की घोषणा की वजह से था , पिछले कई बार से चुनावों में हुए कई विवादों से उलट इस बार यह चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए , किसी भी राष्ट्रीय संघ में निर्विरोध निर्वाचन अपने आप में एक अनोखी घटना मानी जा सकती है साथ ही नेशनल स्पोर्ट्स कोड के तहत इस बार चुने हुए अधिकतर चेहरे नए है , ऐसे में चेसबेस इंडिया नें अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष नितिन नारंग , सचिव देव पटेल से संक्षेप और कोशाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से विस्तृत बातचीत की । पढे यह लेख 

तेपे सिगमन 2024 : लगातार तीसरी बार खेलेंगे अर्जुन

14/03/2024 -

भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी भले है फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने से चूक गए हो पर वह अपने लगातार शानदार खेल से अपनी फीडे रेटिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे है और इसी के चलते उन्हे कई बड़े टूर्नामेंट में लगातार शामिल होने का मौका भी मिल रहा है । बीते दिनो सम्पन्न हुए शेनज़ेन मास्टर्स में अपने शानदार खेल के चलते अर्जुन नें लाइव रेटिंग में 2753 अंक हासिल करते हुए भारत के नंबर एक खिलाड़ी बनने के साथ ही दुनिया के नंबर 10 खिलाड़ी बनने का कारनामा किया था । अब अर्जुन अगले माह होने जा रहे 29वे तेपे सिगमन शतरंज टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , जर्मनी के विन्सेंट केमर समेत वर्तमान विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून जैसे खिलाड़ियों से लोहा लेते नजर आएंगे । पढे यह लेख , फोटो : फीडे 

अभिमन्यु नें जीता 40वां कैपेल ला ग्रांड शतरंज

13/03/2024 -

भारत के ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक नें अपने लगातार शानदार चल रहे प्रदर्शन में एक और खिताब अपने नाम जोड़ा है और उन्होने फ्रांस के सबसे प्रतिष्ठित कैपल ला ग्रांड के 40वें संस्करण को अपने नाम कर लिया है । अभिमन्यु ने इस टूर्नामेंट में 2686 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए  9 राउंड में 7.5 अंक बनाए । अभिमन्यु का वर्ष का यह तीसरा खिताब था इससे पहले, जनवरी में उन्होंने 33वें केरेस मेमोरियल ब्लिट्ज़ ओपन 2024 जीता था। फिर उन्होंने बांग्लादेश पुलिस के लिए बांगाबंधु प्रीमियर लीग 2024 जीती और अब उन्होंने 2024 में अपना पहला व्यक्तिगत क्लासिकल रेटिंग टूर्नामेंट जीता है । पढे यह लेख  Photos: L'Echiquier Cappellois

चेन्नई में होगा वेलामल एआईसीएफ़ राउंड महिला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट

11/03/2024 -

भारतीय शतरंज की राजधानी कहे जाने वाले चेन्नई में एक बार फिर से एक महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है और इस बार यह आयोजन राउंड रॉबिन महिला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के तौर पर होगा । इस टूर्नामेंट में मंगोलिया , सर्बिया , फ्रांस , इटली और कोलंबिया से कुल पाँच विदेशी महिला टाइटल खिलाड़ियों और सात भारतीय महिला खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर कुल 11 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे । भारत की वेलपुला सरायु प्रतियोगिता की शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगी । 10 लाख पुरूष्कार राशि वाली यह प्रतियोगिता 18 मार्च से 25 मार्च के दौरान खेली जाएंगी । प्रतियोगिता का मुख्य आयोजक तमिलनाडु राज्य शतरंज संघ है । चेसबेस इंडिया इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी आयोजन स्थल से आपके साथ साझा करता रहेगा । पढे यह लेख

अखिल भारतीय शतरंज की नवीन कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित

10/03/2024 -

अखिल भारतीय शतरंज संघ के 2024 से 2027 के कार्यकाल के लिए नवीन पदाधिकारियों के चुनाव का परिणाम आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति रंग नाथ पांडे और दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एसएस सिस्तानी नें घोषित कर दिये है । अखिल भारतीय शतरंज संघ के चुनाव का निर्विरोध होना पहले से ही तय हो गया था जब नाम वापसी के लिए 4 मार्च के दिन 15 पदो के लिए सिर्फ 15 नाम ही बचे हुए थे । इसके साथ ही राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कोड लागू करने वाला अखिल भारतीय शतरंज संघ नया खेल संघ बन गया है । प्रमुख पदाधिकारियों में हरयाणा के नितिन नारांग अध्यक्ष , गुजरात के देव अजय पटेल सचिव और बिहार के इंटरनेशनल निर्णायक धर्मेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुने गए गए । पढे यह लेख  तस्वीरे : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ 

अब्दुसत्तारोव बने प्राग मास्टर्स के सरताज

08/03/2024 -

उज़्बेक्सितान के 19 वर्षीय सितारा खिलाड़ी नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें अपने खेल जीवन के अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक करते हुए प्राग मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । एक राउंड पहले ही खिताब अपने नाम कर चुके अब्दुसत्तारोव नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार शतरंज खेली और उन्होने 5 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 6.5 अंक बनाए और विश्व रैंकिंग में मोजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को पीछे छोड़कर अब तक के अपने सबसे ऊंचे पायदान चौंथे स्थान पर जा पहुंचे है । उनका हालिया प्रदर्शन इतना शानदार रहा है की फीडे कैंडिडैट में उनका ना होना सबको खलेगा । खैर भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा 5 अंक तो गुकेश 4.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के कारण क्रमशः चौंथे और सातवे स्थान पर रहे जबकि विदित नें अंतिम राउंड ड्रॉ खेलकर 3 अंको के साथ टूर्नामेंट का समापन किया , आने वाले दिनों में यह तीनों खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट की अपनी तैयारियों में जुट जायंगे । पढे यह लेख 

शेनज़ेन मास्टर्स में तीसरे स्थान पर रहे अर्जुन

07/03/2024 -

चीन में सम्पन्न हुआ शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी के लिए शानदार साबित हुआ और अर्जुन नें इस टूर्नामेंट में 2794 रेटिंग का प्रदर्शन किया , तीन मुक़ाबले जीते तो तीन ड्रॉ खेले और उन्हे एक में हार का सामना करना पड़ा । अर्जुन नें प्रतियोगिता का अंत 2753.5 लाइव रेटिंग अंको के साथ किया और फिलहाल वह दुनिया के दसवें और भारत के शीर्ष खिलाड़ी बन गए है । टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी जीत अनीश गिरि के खिलाफ रही , सात राउंड के बाद वैसे तो अर्जुन पहले स्थान के लिए टाई पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर चीन के बू जियांगी पहले तो यू यांगयी दूसरे स्थान पर रहे और अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख  Photos: Organizer/Liang Ziming

Contact Us